गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में 34 वर्ष बाद भी नहीं खुला स्वास्थ्य उपकेंद्र
गोपालगंज जिला में बैकुंठपुर प्रखंड के बखरी गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गांव के ही माया सिंह द्वारा अपनी दो कट्ठा जमीन बिहार सरकार के नाम से रजिस्ट्री कर दिए जाने के 34 बर्ष बाद भी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना नहीं की जा सकी है। इसी बीच अपनी काश्तकारी जमीन सरकार के नाम रजिस्ट्री करने वाले माया सिंह की मृत्यु भी हो गई। बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सजग नहीं हो पाये। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
इस मामले को लेकर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता प्रेमकिशोर सिंह ने जिला पदाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार को पत्र लिखकर गांव में शीघ्र स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बखरी गांव गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में स्थित है। इस गांव के 20 किलोमीटर की परिधि में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। जिस समय सरकार को जमीन रजिस्ट्री की गई उस समय आशा जगी थी कि अब शीघ्र हीं इस गांव में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण 34 वर्ष बाद भी गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है।