गोपालगंज के बैकुंठपुर में सरकारी पेड़ों की हो रही चोरी, वन विभाग खामोश
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड में लकड़ी माफियाओं का धंधा इन दिनों चमक गया है। लकड़ी के कारोबार से जुड़े कुछ लोग सड़कों के किनारे लगे हरे-भरे सरकारी पेड़ों को अंधाधुंध कटवा रहे हैं। हरदिया -महम्मदपुर पथ एनएच-101 के किनारे दर्जनों जगह हरे पेड़ों की कटाई कर ली गई है। बाढ़ के कारण कई सड़कों पर कुछ दिन पहले पानी बह रहा था। कई जगह सड़के टूटकर जर्जर हो चुकी है। ऐसे में बेखौफ होकर लकड़ी चोर अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। पेड़ काटने की घटना अक्सर रात में की जा रही है। दर्जनों पेड़ों की कटाई के बावजूद भी वन विभाग खामोश है। नतीजतन कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। पेड़ काटने की घटना से स्थानीय लोग भी हैरत में हैं। पेड़कटी के मामले में माना जा रहा है कि लकड़ी के कारोबारियों से कुछ वन कर्मियों की मिली भगत भी हो सकती है।
बता दें कि हरे -भरे पेडों को बिना प्रशासनिक अनुमति लिये काटना कानुनन जुर्म है, लेकिन लकड़ी माफिया नियमों को ताक पर रख कर सब कुछ कर रहे हैं। हालाकि इस संबंध में पुछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार नें बताया कि वन विभाग के साथ सरकारी हरे पेड़ काटनें वालों के खिलाफ शिध्र हीं अभियान चलाया जाएगा। बहरहाल लकड़ी के कारोबारी बेरोक -टोक धंधे को अंजाम दे रहे हैं।