गोपालगंज के भोरे में टेम्पू पलटी, एक युवक की हुई मौत, दो महिलाएं हुई घायल
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया है। जबकि युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे गोपालगंज भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे भोरे थाना क्षेत्र के धरीक्षण मोड़ के पास सवारी भरी एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने टेंपो के नीचे दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकाला और इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल भेजा। हालांकि इस दौरान युवक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही युवक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत युवक रंजन कुमार बैठा सिवान का रहने वाला है ,जो विजयीपुर में अपनी बहन के यहां छठ की सामग्री लेकर जा रहा था। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है। जबकि दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया है। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।