मुंगेर में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 महिलाओं की मौत
मुंगेर से सोमवार की सुबह-सुबह बेहद दर्दनाक खबर है. मिल रही ख़बरों के मुताबिक गंगा स्नान करने जा रही 5 महिलाओं की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गई है. घटना मुंगेर के जमालपुर – किऊल रेलखंड की है. अदलपुर में कुछ महिलाओं का समूह गंगा स्नान के लिए निकली थीं. उन सभी रेलवे लाइन क्रॉस कर के ही गंगा स्नान को जाना पड़ता है. लेकिन सोमवार की सुबह इनकी किस्मत अच्छीनहीं थी. और पांच महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं.
बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं क्रासिंग फाटक बंद हो जाने की जल्दबाजी में गलती कर बैठीं. दरअसल, सामने से ट्रेन आ रही थी. और क्रासिंग फाटक बंद था.लेकिन जल्दबाजी में ट्रेन से पहले सभी महिलाएं रेलवे क्रासिंग को पार कर जाना चाहती थीं. यहीं इन सबसे बड़ी गलती हो गई. सामने से आ रही ट्रेन की गति तेज थीं. ये लोग जब तक खुद को संभाल पातीं तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ट्रेन सभी को रौंदते हुएवहां से गुजर गई.घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जमालपुर जीआरपी थानाध्यक्ष भी आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने इन सभी महिलाओं के मौत की पुष्टि की. उन्होंने सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं ग्रामीणों ने अदलपुर हाल्ट ट्रैक पर जाम लगा दिया है. प्रशासन समझाने की कोशिश में लगी है. लोगों का आक्रोश जारी है. स्थिति को नियंत्रण में लाने की कवायद जारी है. बतादें कि अक्सर रेलवे क्रासिंग के पास सावधानी हटने से हादसे होते रहे हैं.