गोपालगंजब्रेकिंग न्यूज़

बेटियां पैदा होने के कारण मारपीट कर घर से निकला !

इस शहर के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है, बीचे डेढ़ सालों में यहां लगातार दहेज के न जाने कितने ही मामले सामने आते रहते हैं। कभी कोई महिला दहेज के लिए जलाकर मार दी जाती है तो कभी जहर देकर..तो कभी उसे इतना प्रताड़ित कर दिया जाता है कि वह खुद आत्महत्या करने को मजबर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला आज फिर से सामने आया है जहां एक महिला को मारपीट कर सिर्फ इसलिए निकाल दिया, क्योंकि उसने दो बेटियों को जन्म दिया।

कहा जाता है कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती है, लेकिन जब इस लक्ष्मी की कीमत न समझकर लोग इसे ठुकरा देते हैं तो ऐसे लोगों की बुद्धिमत्ता पर प्रश्नचिंह लगने लगता है कि आखिर बेटी पैदा हो गई तो ऐसा कौन सा गुनाह हो गया। मामले के संबंध में महिला ने पति सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके साथ ही न्याय की अपील भी की है।

जानकारी के अनुसार भोरे थाना क्षेत्र के भोरे बाजार की रहनेवाली सरोज की शादी थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के ध्रुप गुप्ता के साथ हुई 12 वर्ष पूर्व हुआ था। जिसके बाद दहेज में बाइक नहीं मिली, तो पहले वर्षों तक तो महिला को प्रताड़ित किया जाता रहा। इसके बाद उसे लगातार दो बेटियां पैदा हो गई। जिस कारण उसे ससुरालवालों की प्रताड़ना का और शिकार बनना पड़ा। जिसके बाद अब उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!