गोपालगंज के थावे में बिजली विभाग के लापरवाही से झुलसा बिजलीकर्मी
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला के हरिजन टोली में थावे फीडर और भुसाव फीडर के बीच में कार्य के दौरान 11000 हज़ार वाल्ट के डम्पर के फ्यूज को ठीक करने के दौरान बिजली प्रवाहित होने से बिजलीकर्मी बुरी तरह से झुलस गया। झुलसे बिजलीकर्मी को स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहा बिजलीकर्मी जोगिंद्र माँझी का ईलाज़ चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि थावे थाना के सैयदा बगहा के स्व० दुलम माँझी के 35 वर्षीय पुत्र जोगिंद्र माँझी पिछले कई वर्षों से बिजली के कार्य का कर रहा था। इसी दौरान आज सुबह में थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला के हरिजन टोली में 11000 हज़ार वाल्ट के तार थावे फीडर से भुसाव फीडर के लिए गया हुआ है। सुबह में ग्रमीणों ने सूचना दिया कि थावे फीडर से भुसाव फीडर में जाने वाली बिजली के फ्यूज टूट गया। जिसको ठीक करने के लिए बिजलीकर्मी जोगिंद्र माँझी ने भुसाव फीडर से शट डाउन लिया था। शट डाउन लेने के बाद बिजलीकर्मी बिजली के पोल पर चढ़ कर डम्पर के पास फ्यूज को ठीक करने लगा। एक फ्यूज को बांध दिया दूसरे फ्यूज को बांधने के क्रम में भुसाव फीडर से बिजली को प्रवाहित कर दिया गया। बिजली प्रवाहित होते ही उसमे करंट दौड़ने लगा। करंट दौड़ने से बिजलीकर्मी बुरी तरह से झुलस गया। झुसलने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल बिजलीकर्मी को स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहा बिजलीकर्मी जोगिंद्र माँझी का ईलाज़ चल रहा है।