प्रेमी के चक्कर में घर से भागी विवाहित महिला अब पुलिस के गिरफ्त में
शिवहर: एक शादीशुदा महिला को अपने पुराने प्रेमी के साथ भागने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि 15 महीने पूर्व शादीशुदा प्रेमिका को काठमांडू से भगाकर घर लाया था.उस महिला की बहन मंजू देवी के पति राजेश जायसवाल ने थाने में इसकी सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार करवा दिया. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक के समक्ष भागी हुई महिला रंजू देवी को बुलाया गया.वह अपने पति उमेश जायसवाल, ससुर प्रभुनाथ चौधरी, ग्राम— चिरैया, थाना— खरतरी, पूर्वी चंपारण जाने को तैयार हो गई है. भगाकर लाने वाला लड़का पुरनहिया थाना के बेदौलबाज के लाल बाबू साह का पुत्र राजीव कुमार है. पुलिस ने महिला को बहला—फुसलाकर भगाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बरामद महिला को उसके पति प्रभु नाथ चौधरी को सुपुर्द कर दिया है.
गौरतलब है कि पति पत्नी एवं उसके बहन सभी काठमांडू में कूड़ा—कचरा, कबाड़ी का कारोबार करते थे. गिरफ्तार लड़का राजीव कुमार ने बताया है कि शादी के पहले से ही उक्त महिला रंजू देवी के साथ टेलीफोन पर उसकी बातचीत होती थी. गिरफ्तार करने में पूरनहिया थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने बेदौलबाज के महावीर मंदिर के पास से धरदबोचा.