शिवहर: पत्नी के फोन में अंजान नंबर देख गुस्साए पति ने ईंट से कूच-कूचकर पत्नी को मार डाला
शिवहर: पत्नी की अंजाम नंबर देखकर पति पत्नी ऐसी विवाद उत्पन्न हुआ कि गुस्साए पति ने अपनी ही पत्नी की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी. मालला शिवहर के पूरनहिया थाना इलाके के बसंत पट्टी टोले की है.
जहां मंगलवार की देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की सोए अवस्था मे ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी. मौके से पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी ने भी पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर में भेज दिया है.
बताया जाता है कि कल देर शाम बसंत पट्टी के दुबे टोला के निवासी बच्चा दुबे ने अपनी पत्नी 45 वर्षीय नायडू देवी की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतिका नायडू देवी के मोबाइल फोन में पति ने अंजान नंबर देखा जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच पति ने ईंट से कूच-कूचकर पत्नी की हत्या कर दी.