गोपालगंज के कुचायकोट में सड़क किनारे मिला 45 वर्षीय महिला का शव, मचा हरकंप
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के इसिवापुर गाव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब गांव के सड़क किनारे 45 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ. सुचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया और साथ ही साथ मामले के जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुचायकोट थाना क्षत्रे के इसिवापुर गाव में सड़क किनारे ग्रामीणों ने एक 45 वर्षीय महिला का शव देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सुचना कुचायकोट पुलिस को दी. सुचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी सुरेन्द्र पाण्डेय की पत्नी मोनोरमा देवी की रूप में किया. मृत महिला की शादी करीबन 25 साल पहले हुई थी. मृत महिला की दो बच्चे है जो की क्रमशः 18 वर्षीय पुत्र विपुल पाण्डेय एवं 16 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी है.
आप को बता दे की मनोरमा करीब 5 साल पहले अपना पति एवं बच्चो को छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. लेकिन यह नया रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं चल सका, प्रेमी ने भी एक साल बाद मनोरमा को छोड़ दिया था. इसी दौरान मनोरमा को कई तरह की बीमारीयों ने भी घेर लिया था. पति का घर पहले ही छुट गया था अब एक मात्र कोई ठिकाना था तो वो पिता का घर, तो वह अपने पिता के घर इसुवापुर जा कर रहने लगी. लेकिन पिता को भी उसके करनामो से नराज रहते थे. इसी लिए मनोरमा गाव में ही घूम-घूम कर भीख मांग कर अपनी जीवन व्यतीत कर रही थी.
फिलहाल मनोरमा के मृत्यु का कारण नहीं पता चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.