गोपालगंज के मांझा में युवक के एक्सीडेंट को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दर्जनों घायल
गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के संतपुर गांव मे शनिवार की रात्रि ओसामा, इम्तियाज अली व साहिल हीरो होंडा मोटरसाइकिल से संतपुर के मुलाजिम मियां के यहां हो रहे मिलाद में शामिल होने के लिए जा रहे थे . तभी गाँव संतपुर के रास्ते में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से दूधनाथ प्रसाद के पुत्र भगवान साह को बाइक से ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया .
घटना को देख आक्रोशित परिजनों ने ठोकर मारने वाले मोटरसाईकिल चालको की धुनाई करने लगे. इसी बीच घटना की सुचना पाकर दुसरे पक्ष के द्वारा हवाई फायर, ईट व पत्थर चलाया जाने लगा. पत्थरबाजी की इस घटना से भगवान प्रसाद, दूधनाथ प्रसाद, शंकर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद ,रोज दिन मिया, शिक्षिका कमरावती देवी ,सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये।
घटना के सूचना मिलते ही मांझा थाना ,थावे थाना, सिधवलीया थाना, मोहम्मद पुर थाना और गोपालगंज पुलिस लाइन से भारी मात्रा में पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रही है. स्थानीय चौकीदार बैजनाथ प्रसाद के बयान पर मुलाजिम मियां ,रोजदिन मियां, अबरे हुसैन, गुड्डू अंसारी ,बुलेट ,आफताब आलम, इरफान, जुनेद ,कौसर, जुम्मन ,राकेश कुमार, रजनीश प्रसाद ,गुड्डू प्रसाद, हरिजन प्रसाद, मुन्नू प्रसाद ,कुंज प्रसाद, उमेश कुमार, रवि शंकर प्रसाद, रीजन प्रसाद ,अजीत प्रसाद, दिनेश प्रसाद, राहुल कुमार सहित 26 लोग पर मांझा थाना पुलिस ने शांति भंग करने और उन्माद फैलाने के मामले में केस दर्ज कर संज्ञान लेने में जुटी हुई है .
समाचार लिखे जाने तक किसी भी अभियुक्त के गिरफ्तारी की सुचना नहीं है अभी स्थिति शांतिपूर्ण है . पुलिस अभी भी कैंप कर रही है . लेकिन गांव के लोगों के अंदर डर का माहौल बना हुआ है । इससे पहले भी कई बार इस तरह के कांड इस पंचायत मे हो चुकी है ।