गोपालगंज के चेक पोस्ट से करोडो की चन्दन के लकड़ी से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के क्रम मे बलथरी चेकपोस्ट के पास से एक ट्रक मे प्याज के बीच छुपाकर लाई जा रही भारी मात्रा मे चन्दन की कीमती लकड़ी बरामद किया है। जब्त लकड़ी की कीमत करोडो में आंकी जा रही है . इस मामले मे पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनो की जांच कर रहे थे । इस दौरान एक प्याज से लदे संदिग्ध ट्रक का जब पुलिस ने जांच किया तो ट्रक मे प्याज के बीच छुपाकर लाई जा रही भारी मात्रा मे चन्दन की लकडी बरामद किया गया । इस दौरान ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस जांच मे यह बात सामने आई है कि यह लकडी कोचामन ,जयपुर, राजस्थान से लाई जां रही थी . लकड़ी को इसा, गुवाहाटी, असम लेकर जाना था। गिरफ्तार किया गया ट्रक चालक गुरुदेव सिंह शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है । पुलिस इस कारोबार से जुडे अन्य लोगो के बारे मे जानकारी जुटाने मे लगी है । पुलिस को शक है की इस कारोबार में किसी बहुत बड़े गिरोह के शामिल होने से इनकार नही किया जा सकता है . पुलिस ड्राईवर से गहनता से पूछताछ कर रही है .