गोपालगंज के एन एच 28 देवापुर के समीप ट्रक की हुई टक्कर, चालक की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के एन एच 28 देवापुर काली मंदिर के पास खड़ी ट्रक में पीछे से गैस सिलेंडर से भरी मिनी ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मिनी ट्रक के 42 वर्षीय ड्राइवर अनिल कुमार सिंह का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही खड़ी ट्रक का ड्राइवर मौके के नज़ाकत को देखते हुए ट्रक लेकर घटना स्थल से फरार हो गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ज़िला पश्चिमी चम्पारण बेतिया के थाना श्रीनगर के रानहा गाँव निवासी शिवशंकर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार सिंह बेतिया के स्टेशन चौक पर बिहार गैस एजेंसी में ड्राइवर के काम करते थे। गैस एजेंसी के मालिक का नाम आशीष अग्रवाल है। हमेशा की तरह उत्तर प्रदेश के मगरहा ज़िला ख़लीलाबाद से गैस सिलेंडर भरकर वापस बेतिया के स्टेशन चौक पर स्थिति बिहार गैस एजेंसी लेकर आ रहा था। तकरीबन रात के 2:25 में बरौली थाना के एन एच 28 देवापुर काली मंदिर के पास पहुँचने वाला ही था कि सामने खड़ी ट्रक को देखने के बाद अचानक से ड्राइवर अनिल कुमार सिंह ने अपना सन्तुलन खो दिया और एन एच 28 पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना ज़ोरदार था कि गैस सिलेंडर से भरी ट्रक के परखच्चे उड़ गया और घटनास्थल पर ड्राइवर अनिल कुमार सिंह की मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों ने बरौली थाना में 3:10 बजे फ़ोन करके सूचना दिए। सूचना मिलते ही बरौली थाना ने घटनास्थल पर आकर जांच किया। जांच के दौरान मालूम हुआ कि गैस सिलेंडर से भरी मिनी ट्रक ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया है। टक्कर लगने के बाद खड़ी ट्रक के चालक ने अपनी ट्रक को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। बरौली थाना ने मिनी ट्रक को अपने कब्ज़े में लेकर अज्ञात वाहन के ख़िलाफ़ प्राथिमिकी दर्ज़ कर मामले के जांच पड़ताल में जुट गई।