गोपालगंज में 65 अष्टधातु की मूर्तियों को चोरो ने महंथ व पुजारी को बंधक बनाकर लूटा
गोपालगंज जिले में कटेया थाना क्षेत्र के घुरना कुण्ड के पास स्थित एक प्राचीन मंदिर से कुछ अज्ञात चोरो ने महंथ और पुजारी को बंधक बनाकर एक दो नही बल्कि मंदिर में रखी 65 मूर्तियों को लूट कर निकल लिए . इन सभी मूर्तियों की बाजार कीमत लाखो में आंकी जा रही है . सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस को महंथ व पुजारी ने सारे वारदात को बताया जिसके बाद इनके फर्द्ब्यान पर पुलिस 14 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है .
घटना के बारे में पता चला है की यूपी व बिहार के सीमा से सटे खानुआ नदी के किनारे स्थित घुरना कुण्ड के प्राचीन मंदिर में राम, लक्ष्मण ,हनुमान सहित कई भगवान् की 65 मुर्तिया मंदिर में थी . रविवार की रात को 14 हथियार से लैश अपराधियों ने अचानक मंदिर पर हमला बोल दिया और मंदिर में रह रहे पुजारीयों व महंथ को बंधक बनाकर एक दो नही बल्कि सभी 65 अष्टधातु निर्मित मूर्तियों को लूट लिया . घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सुचना न देने के डर से इन सभी के मोबाइल को भी अपने साथ लेते गये . घटना की सुचना मिलने के बाद कटेया थाना ने 14 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी करना शुरू कर दी है . लूट की हुई इस घटना से पुरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है .