गोपालगंज में बाढ़ पीड़ितों को बचाने का काम कर रही NDRF की बोट पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड के बाढ प्रभावित रामपुर गांव की एक 26 वर्षीय मंजू देवी नामक गर्भवती महिला को सुरक्षित ठिकाने पर ले जाने के दौरान प्रसव पीड़ा होने पर नौका पर मौजूद एनडीआरएफ के फर्मासिस्ट ने नवजात को जन्म देने में मदद की. प्रसव के बाद मां और नवजात को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
बताया जाता है की बरौली प्रखंड के बाढ प्रभावित रामपुर गांव में एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फसे लोगो को निकलने के मकसद से गई हुए थी. तभी एनडीआरएफ की टीम को यह पता चला की उसी गांव में एक महिला प्रसव-पीड़ा से बेचैन है. टीम ने तुरंत बाढ़ग्रस्त रामपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार की पत्नी मंजू देवी को उनके पुरे परिवार के साथ अपने नाव से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए बैठाया. जैसे ही मंजू देवी नाव पर सवार हुई उसकी पीड़ा बढ़ गई. एनडीआरएफ के प्रशिक्षित उपचारकों ने स्थिति को कुशलता से संभाला. उनकी देखरेख व निगरानी में महिला ने नाव पर ही बच्ची को जन्म दिया. माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं. महिला को फिर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली पहुंचाया गया.