गोपालगंज के बरौली राजद विधायक का विवादित ब्यान – “जय हिंद, जय बिहार क्या होता है”
गोपालगंज जिला के बरेली के राजद विधायक मो० नेमतुल्लाह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस विडिओ में मो० नेमतुल्लाह ने एक स्कूल के छात्र की “जय हिन्द, जय बिहार” कहने पर कम के क्लास ली है.
बताया जाता है की जिला के बरौली थाना क्षेत्र के कहला हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन का कार्यक्रम था साथ ही साथ विधायक मद से बने स्कूल के कमरे का उद्घाटन समारोह भी था. जिसमे शामिल होने राजद विधायक मो० नेमतुल्लाह आए हुए थे. कार्यक्रम के बाद जब राजद विधायक मो० नेमतुल्लाह जाने लगे थी कार्यक्रम में उपस्थित एक छात्र ने उनसे पूछ दिया कि भारत माता की जय और जय हिन्द और जय बिहार में क्या अंतर है. छात्र का सवाल पूछते ही विधायक भड़क गए. वायरल हो रहे विडिओ में साफ़ सुना जा सकता है की राजद विधायक मो० नेमतुल्लाह कह रहे है की “जय हिन्द क्या होता है, तुम कौन हो, पढ़े लिखे हो की जाहिल हो. भारत माता की जय बोलता है. जय हिन्द क्या है, जय बिहार क्या है”