गोपालगंज में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, जिला के प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में पुरा जिला प्रशासन जुट गया है। इसके लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल को सजाया जा रहा है। रंग रोगन से लेकर साफ सफाई भी की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर श्शहर से लेकर गांवो तक इसकी तैयारी की जा रही है। मुख्य कार्यक्रम शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित होगा । झंडोतोलन के बाद स्टेडियम में तैनान पुलिस के जवानों के द्वारा झंडे को सलामी दी जायेगी। इसके लिए जवानों का परेड का रिर्हसल पुरा कर लिया गया है। उसके बाद मुख्य अतिथि उपस्थि जन समूह को संबोधित करेगें । मुख्य कार्यक्रम के बाद बारी बारी से समाहरणालय,अनुमंडल कार्यालय, मुख्य न्यायधीश का कार्यालय थाना ,पुलिस लाइन सहित सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों पर झंडोंतोलन किया जाएगा । शाम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगाा। सरकारी स्कूलों से लेकर प्राइवेट स्कूलों में तक स्वतंत्रता दिवस मनाने को ले सभी लोग एक साथ लगे हुए है। स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन के साथ ही जगह जगह कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है। इसकी तैयारी का रिहलसल भी कई स्कूलों में पुरा कर लिया गया है। स्कूलों में कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिठाइयां भी बांटी जाती है।
मुख्य कार्यक्रम शहर के मिंज स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री झंडातोलन करेगें। इस कार्यक्रम के बाद वे दलित बस्ती में भी जाकर लोगों के बीच झंडातोलन करेगें। प्रभारी मंत्री के साथ ही जिले के पदाधिकारी भी कई कार्यक्रमों में भाग लेगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम में जिले के पुलिस बल के जवानों के द्वारा परेड कर झंडे को सलामि दी जाती है। परेड में जिला पुलिस बल, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, बीएमपी के साथ ही विभिन्न स्कूलों के स्काउट व एनसीसी के कैकेड शामिल होते है।
वही शहर के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की धूम मचेगी। इसकी तैयारी सभी स्कूलों ने कर ली है। सभी स्कूलों में तैयारी जोरो पर चल रही है। छात्र छात्राएं अपने अपने अभिनय को अंतिम दिशा देने में लगे है।