शिवहर

शिवहर में डिग्री कॉलेज चालू, कुलपति ने किया डिग्री कॉलेज का शुभारंभ

  • शिवहर जिलापदधिकारी राजकुमार ने रचा इतिहास,शिवहर में लाये डिग्री कॉलेज
  • शिवहर के युवाओं ने शदियों से जो देख रहे थे सपना,आज हुआ पूरा
  • डिग्री कॉलेज लाने में शिवहर जिला पदाधिकारी राजकुमार का रहा अहम भूमिका

शिवहर: शिवहर जिला वाशियो में आज खुशी की लहर दौड़ रही होगी क्योंकि जिस डिग्री कॉलेज को लाने के लिए युवाओ ने दिन रात एक कर दिया था आखिर शिवहर को भी अपना एक डिग्री कॉलेज मिल गया.तत्काल डिग्री कॉलेज को स्थानीय नवाब हाई स्कूल के छात्रावास में दस अगस्त 2017 से शुरू किया गया.वही आज के दिन यादगार बन गया. शिवहर जिला स्थापना के दो दशक गुजरने के बाद शिवहर को डिग्री कॉलेज का तोहफा जिला वासियों को मिल गया. कॉलेज का उद्घाटन कुलपति ओर सभापति ने फीता काटकर शुभारंभ किया.वही मोके पर जिलापदधिकारी राजकुमार,पुकिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा,एसडीओ अफाक अहमद, शिवहर विधायक मो. शर्फूदीन बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिह चौहान,भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, लोजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, जदयू के जिला अध्यक्ष राम एकवाल राय क्रांति, नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि मनोज कुमार सिह, समाजसेवी अजब लाल चौधरी, मुकुंद मिश्र, आदित्य कुमार, विक्की गुप्ता, विजय विकास, सहकारिता नेता हरिद्धार राय पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजू प्रसाद गुप्ता, जिला अधिवक्ता संध के अध्यक्ष सतीश नंदन सिह, सचिव शिशिर कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्तिथ थे.

शिवहर के युवाओं और जिलापदधिकारी राजकुमार के प्रयास से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर मुजफ्फरपुर के अधीन में अंगीभूत महाविद्यालय शिवहर का शुभारंभ शिवहर विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन, कुलपति अमरेन्द्र नारायण यादव , उपकुलपति डॉ० रामकुमार मण्डल, रजिस्ट्रार अशोक कुमार श्रीवास्तव ने शुभारम्भ किया.इस मौके संघर्षशील युवा अधिकार के अध्यक्ष आदित्य कुमार मीडिया प्रभार मुकुंद प्रकाश मिश्रा और मुकुंद सिंह ने अपना अपना विचार रखे.वही मुकुंद मिश्रा ने कुलपति को कहा कि अभी वाणिज्य ओर कला की पढ़ाई होगी आप जल्द से जल्द विज्ञान यानी तीनो संकाय की पढ़ाई चालू करवा दिया जाए ताकि शिवहर के छात्रों को बाहर नही जाना पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!