गोपालगंज के सरेय वार्ड न० 6 में महिला को डायन कहने पर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के सरेया वार्ड नम्बर 6 में बच्चो के विवाद और डायन कहने को लेकर हुई मारपीट जिसमे दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का ईलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के सरेया वार्ड नम्बर 6 में बच्चों के डाँटने और डायन कहने को लेकर जमकर लाठी डंडे चले।
इसी बीच फूलमती देवी पति-बिंदा माँझी ने कहा कि मुझे हमेशा विना देवी पति-संतोष माँझी डायन कह कर ताना मारती है और लोगो को हमेशा कहती है कि फूलमती देवी डायन है। इसको लेकर फूलमती देवी और वीना देवी के बीच में गाली गलौज शुरू हुआ। उसके बाद फ़ूलमती देवी और वीना देवी के बीच मारपीट शुरू हो गया। फूलमती देवी के तरफ से बीच बचाव करने गए बिंदा माँझी मामूली रूप से घायल हो गए।
इसी घटना में एक तरफ वीना देवी पति-संतोष माँझी का कहना है कि मैं अपनी बेटी को भोजपुरी गाना सुनने को लेकर डाँट रही थी। जिसको लेकर फूलमती देवी चिढ़ गई और कहने लगी कि मुझे हमेशा डायन क्यों कहती रहती है। उसके बाद फूलमती देवी ने अपने घर वालो के साथ में मिलकर विना देवी और उसके पति संतोष माँझी के साथ मारपीट करने लगे। जिसमे सन्तोष माँझी और उनकी पत्नी विना देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। दोनों के साथ साथ फूलमती देवी भी घायल हो गई। उसके बाद दोनों पक्ष के लोगो को मुहल्ले के लोगो के सहयोग से सदर अस्पताल में लाया गया। जहा सभी घायलों का ईलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है।
ख़बर लिखे जाने तक दोनों पक्षो के तरफ से कोई भी प्राथिमिकी दर्ज़ नही हुई है।