गोपालगंज

गोपालगंज में मीरगंज के सबेया मोड़ पर पिकअप वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 3 घायल

गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मोड़ के समीप पिकअप वैन पलट गई जिससे पिकअप सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। नियमित गश्ती के दौरान मीरगंज थाना प्रभारी रामसेवक रावत की नज़र घायलों पर पड़ी। सभी घायलों को तत्काल पहले पी एच सी मीरगंज ले जाया गया जहाँ सभी घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोपालगंज सदर सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ ईलाज़ के क्रम में हारून अंसारी नमक व्यक्ति की हुई मौत हो गयी। मृतक की पहचान पडरौना थाना के सिधवा स्थान गाँव के निवासी के तौर पर हुई है।

घटना के बारे में बताया जा था है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िला के पडरौना थाना के गम्भीरपुर के गंगेश कुमार, राजेश कुमार, एकबाल अली, सिधवास्थान के इसराफिल अली, इरशाद अली, हाक़िम अली और हारून अंसारी सभी पिकअप वैन से लकड़ी लाद कर घर से निकले। पिकअप वैन के ड्राइवर ने पिकअप को गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में लेकर आ गया। जहा तेज़ रफ़्तार होने के वजह से सबेया मोड़ के समीप पिकअप पलट गयी। जिसमें इसराफिल अली, इरशाद अली और हारून अंसारी को गंभीर चोटे आई वहीं घटना के बाद पिकअप वैन सवार गंगेश कुमार, राजेश कुमार एवं एकबाल अली घटनास्थल से फ़रार हो गया।

यह घटना रात को तकरीबन 2:30 बजे में हुई है। पिकअप वैन में लदी शीशम की मोटी लकड़ी चारो के शरीर पर गिर जाने के वज़ह से वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। उसी क्रम में मीरगंज थाना के थाना प्रभारी गस्ती में निकले हुए थे। जैसे ही वह सबेया मोड़ के समीप पहुँचे तो देखा कि पिकअप वैन पलटी हुई है। समीप जाकर देखा तो सभी युवक ज़मीन पर गिरे हुए थे और उनके ऊपर शीशम के मोटी लकड़ी थी। सभी युवक बेहोशी के हालत में थे।

जैसे तैसे करके शीशम के लकड़ी को उनके शरीर पर से हटाया गया। उसके बाद तत्काल मीरगंज थाना के थानाप्रभारी रामसेवक रावत ने मीरगंज पी एच सी में लाए। जहा इनका ईलाज़ हुआ। इसमें हारून अंसारी का गम्भीर हालात होने के वज़ह से सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहा इसका ईलाज़ के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन साथियों की हालात में सुधार हुआ है।

हल्की चोट होने के वज़ह से हाक़िम अली का ईलाज़ होने के बाद वह मौका देखकर सदर अस्पताल से फ़रार हो गया। मीरगंज थाना प्रभारी पिकअप को अपने कब्ज़े में लेकर पिकअप वैन के मालिक और चालक पर प्राथिमिकी दर्ज़ कर मामले की छानबीन में जुट गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!