गोपालगंज में एक नई युग की हुई शुरुआत, पहली बार महिला ने रक्तदान कर बचाई दूसरी महिला की जान
गोपालगंज के सक्रिय ग्रुप “डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम” ने जैसे ठान लिया है की गोपालगंज में किसी को कभी भी रक्त की कमी से परेशान नहीं होने देंगे। आए दिन यह ग्रुप किसी ना किसी ज़रूरत मंदों के लिए हमेशा तैयार रहता है। किसी को कभी भी रक्त की जरूरत हो तो यह ग्रुप हमेशा तैयार रहता है। यही कारण है की सदर अस्पताल में किसी भी मरीज़ की कभी भी रक्त की ज़रुरत पड़ती है तो वो आँख बंद कर इस ग्रुप से सम्पर्क करता है।
इसी क्रम में आज डुमरिया गाँव निवासी मोहम्मद हबीब की पत्नी मतलूबन ख़ातून जो की सदर अस्पताल में भर्ती है। डोक्टारो ने बताया की इनके शरीर में रक्त की कमी है। मतलूबन ख़ातून के परिजन यह सुन कर काफ़ी चिंतित हो गए की अब खून का इंतज़ाम कैसे करे। परिजनों को किसी ने “डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम” के बारे में बताया। परिजनों ने तुरंत टीम के सदस्यों से संपर्क किया। जैसे ही टीम को सुचना मिली उन्होंने अपने टीम के सदस्य चाँदनी खातून को उक्त मरीज़ को ब्लड डोनेट करने की सूचना दी गयी। चाँदनी खातून ने आगे बढ़ अपना “O” पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया।
चाँदनी ख़ातून ने ख़ून देकर न सिर्फ़ मरीज़ की जान बचाई बल्कि पुरुष समाज को एक बड़ा सन्देश भी दिया है। एक तरफ़ जहाँ अच्छे क़द काठी के पुरुष भी ख़ून देने से कतराते हैं वहीं दूसरी तरफ़ इस महिला ने ख़ून देकर ये संदेश दिया है कि जिस काम से पुरुष भी कतराते हैं वो काम महिलाएं कर सकती हैं।
जिस प्रकार से एक महिला होते हुए टीम डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के सदस्य चांदनी खातून ने अपना रक्तदान किया इससे साबित होता है कि महिलाएं आज के युग मे किसी भी कार्य को करने में सक्षम है।
जब चाँदनी खातून से पूछा गया कि आम तौर पर महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी होती है तो ऐसे में भी उनका जवाब था कि हरी सब्जियां खाएं, अपने आप ही हीमोग्लोबिन की कमी पूरी हो जाएगी, सीजनल फल खाएं, सकारात्मक सोच रखे और सेल्फ मोटीवेट होकर रक्तदान करे।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को सिर्फ प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। बाकी 18 साल से ऊपर वे कभी भी डोनेट कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी मैरिज एनिवर्सरी, अपने बर्थ डे व अपने बेटे व बेटियों के बर्थ डे पर रक्तदान कर एक सामाजिक जिम्मेदारियों को निभा सकते हैं।
टीम के सदस्य अनवर हुसैन ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के गठन के पीछे हमलोगों का एक ही मकसद है कि खून की कमी से गोपालगंज में एक भी मौत ना हो जिसके लिए हम सब जी जान से लगे हुए हैं। इससे पहले भी डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के सदस्य ने गोपालगंज में बहुत सारे व्यक्ति को रक्ततदान देकर उनकी जान बचाई है और आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा की चाँदनी खातून ने रक्तदान कर उत्त्कृष्ठ और पुनीत मानवीय सेवा कार्य तो किया ही है साथ ही साथ प्रेरणास्रोत भी बनी विशेषकर युवतियों और महिलाओं के लिए। चाँदनी खातून जी के रक्तदान के प्रति समर्पण भाव के लिए हृदय से कोटि कोटि नमन।