हरिवंशराय बच्चन की कविता चुराने के आरोप में अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को भेजा नोटिस
बुधवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ ने विश्वास द्वारा हरिवंश राय बच्चन की एक कविता गाने और यू ट्यूब पर अपलोड करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है। 9 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये कॉपीराइट का उलंघन है। हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की सुध लेगा।
आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने ‘नीड़ का निर्माण’ नाम की कविता गाई थी, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया था। अमिताभ बच्चन की टीम ने पूछा है कि इस कविता को गाकर कुमार ने कितने पैसे कमाए हैं, उसकी जानकारी दें। आपको बता दें कि कुमार विश्वास ‘तर्पण’ नाम से यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं। 8 जुलाई को विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी आवाज में गाई गई हरिवंश राए बच्चन की कविता का वीडियो शेयर किया था।
जिसके जवाब में कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने वीडियो हटा दी है और साथ ही कमाए गए 32 रुपए भी वह भेज रहें है। इसके अलावा लोगों ने भी अमिताभ बच्चन को ये कदम उठाने से रोका है लोगों का मानना है कि कुमार का इरादा गलत नहीं था उन्होंने तो हरिवंश जी की कविता को युवाओं तक पहुंचाने का काम किया है।