अपराध समीक्षा बैठक से डिप्टी सीएम गायब क्यों ?
बीजेपी ने आज सीएम नीतीश कुमार पर राज्य की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. पार्टी का आरोप है कि अपराध की रोकथाम के लिए नीतीश अपने सहयोगियों की मदद नहीं ले रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सवाल उठाया है कि सुशासन स्थापित करने मे नीतीश सहयोगीयों का साथ क्यू नही ले रहे हैं? उन्होंने क़ानून-व्यवस्था की बैठक से उपमुख्यमंत्री को अलग रखने पर भी हमला करते हुए पूछा कि इसके पीछे क्या राज है/
पाण्डेय ने सीएम नीतीश से आगे पूछा है कि सहयोगीयों के समर्थन के बिना बिहार में कैसे क़ानून का राज आएगा क्योकि आपके पास अकेले सत्ता संभालने का अधिकार नही है.
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों में बिहार के अलग अलग जिलों में हुई आपराधिक वारदातों के बाद सरकार दबाव में है. सीएम ने कल पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक की थी जिसमें उन्होंने कड़े लहजे में संबंधित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी.