गोपालगंज में ज़मीनी विवाद में 25 वर्षीय युवक की गयी जान, घर में छाया मातम
ईद के मौके पर जहाँ सभी लोग तैयारीयों में जुटे है अपने और अपनों के लिए खरीदारियां कर रहे है वही गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गाँव के एक घर में मातम छाया हुआ है. कुछ बेरहम लोगों ने ज़मीन के टुकडो के लिए एक माँ का गोद उजार दिया. ज़मीनी विवाद में 25 वर्षीय युवक आफ़ताब आलम की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई.
बताया जाता है की गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गाँव निवासी इस्लाम मियाँ का पट्टीदार नईम अंसारी के साथ पुराना ज़मीनी विवाद चल रहा था. इस विवाद को ले कर गोपालगंज कोर्ट में केस भी चल रहा है. पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को ले कर मामला उस वक्त तुल पकड़ लिया जब इस्लाम मियाँ का 25 वर्षीय पुत्र अफताब आलम पानी निकालने के लिए अपने ही जमीन में नाला बना रहे थे, तभी उनके पट्टीदारों ने आफताब आलम की जम कर लाठी डंडा से पिटाई कर दी. हमलावरों का इतना से ही मन नहीं भरा तो अंत में उन्होंने धारधार हथियार से आफ़ताब आलम पर हमला कर दिया. जिससे आफ़ताब बुरी तरह से घायल हो गया. स्थिनीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में आफताब को घायल अवस्था में एक निजीअस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक के पिता इस्लाम मियाँ का कहना है की उनके पट्टीदार नईम अंसारी और उसके साथियो ने मिल कर उनके घर के चिराग को बुझा दिया है. वही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस पहुच मृतक के पिता के द्वारा 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है.