गोपालगंज के जादोपुर में हार्ट अटैक आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, भाई के साथ झगडा बना कारण
गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना के जादोपुर बाजार निवासी राजेंद्र उपाध्याय के 36 वर्षीय पुत्र उमाशंकर उपाध्याय का अपने भाई के साथ वाद विवाद होने पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गया ।
घटना के बारे में पता चला है की 14 जून दिन बुधवार की सुबह में राजेंद्र अपने ससुराल से लौटकर आये थे । आने के साथ ही उनका अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर नोंक झोंक शुरू हो गया । देखते ही देखते यह मामला गंभीर झगडे में बदल गया और उसी क्रम में राजेंद्र को हार्ट अटैक आ गया । जिससे वो वहीँ पर गिर पड़े । गिरते देख परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर ने बताया इनकी मृत्यु रस्ते में ही हो गयी है ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है की आखिर प्रकरण क्या है ।