गोपालगंज: बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल आने के क्रम में गर्भवती महिला की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र से बीती रात गोपलगंज सदर अस्पताल आने के क्रम में गर्भवती महिला की हुई मौत। परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का लगाया आरोप।
बीती रात बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र से गोपलगंज सदर अस्पताल आने के क्रम में एक गर्भवती महिला की हुई मौत. अकस्मित मौत से पूरा परिवार सदमे में है वही परिवार के महिलाओ का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है.
बताया जाता है की गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सरेया पिपरा गाँव निवासी इम्तियाज अली की पत्नी चंदा तारा खातून गर्भवती थी. बीती रात अचानक चंदा तारा को पेट में दर्द महसूस हुआ. परिवार वालों ने आनन-फानन में महिला को बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुचे. उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने तुरंत गर्भवती महिला का इलाज शुरू कर दिया. थोड़ी देर में जब डॉक्टरों ने महिला की नाज़ुक स्थिति देखि तो उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन तुरंत चंदा तारा को बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र से ले कर सदर अस्पताल के लिए निकल पड़े. लेकिन अफ़सोस सदर अस्पताल पहुचने से पहले ही चंदा तारा ने दम तोड़ दिया. गर्भवती चंदा तारा के मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है वही परिवार के महिलाओ का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना था की जब वो महिला को लेकर बरौली उप स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तब स्थिति गंभीर नहीं थी लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने कुछ इंजेक्शन दिए जिसके बाद चंदा तारा की स्थिति नाज़ुक हो गयी और अपना ज़िम्मा छुड़ाने के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया और सदर अस्पताल पहुचने से पहले ही रस्ते में चंदा तारा की मौत हो गयी.
Barauli sarkari hospital me av take koe marij thik nhi huaa h aap 1 sal Ke aakre mila Ke dekiye kitana aadmi ka mitak huaa h .,,, barauli me hospital nhi h .Mitak khana h ,kisi v aadmi ko marna h to barauli hospital me le Ke aaooo
Yesa kahna h hospital k Adhikariyo ko …
Kv aap Ke news me yes nhi mila h ki barauli Hospital me Najuk halat hote hi doctor ne Marij ko bacha liya..,,
DHAN HO BARAULI KE HOSPITAL,
OUR
JANTA YESA HOSPITAL ME AAJ LAGA DENA CHAHIYE.
ME v barauli ka hu par kya karu .,,,,,,,,,, ,,,