भोजपुर में मानवता हुई शर्मसार, कचरे में मिला नवजात का भ्रूण, कुत्ते ने बनाया निवाला
भोजपुर जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। नवादा थाना क्षेत्र के शहीद भवन मोड़ के समीप किसी ने 3 महीने के नवजात का भ्रूण लावारिस फेंक दिया गया जिसे लावारिस कुत्ते नोंच-नोंचकर खाते रहे थे।
भोजपुर के इस इलाके की यह कोई पहली घटना नहीं है। सड़क पर इस वीभत्स दृश्य को देखकर स्थानीय लोगो का कहना है कि यहाँ भ्रूण फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी यहां 3-4 घटनाएं हो चुकी है। शुक्रवार की सुबह शहीद भवन मोड़ पर उस वक्त लोगों की नजरें ठहर गयी, जब नवजात भ्रूण कचरे के ढ़ेर पर पड़ा मिला और आवारा कुत्ते भ्रूण को नोच नोच कर खा रहे थे। जिससे भ्रूण का क्षत-विक्षत शव इधर उधर पड़ा रहा। ये मार्मिक दृश्य देखकर लोग परेशान थे। ऐसी आशंका है कि यहाँ कई नर्सिंग होम है इन्हीं नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा अवैध तरीके से गर्भपात कराकर नवजात का शव फेंक दिया गया है।
वही इस मामले पर बाल कल्याण के अध्यक्ष डा सुनीता सिंह से बात की गई तो उन्होंने आशा व ममता कार्यकर्ताओं पर इस तरह के कृत करने का आरोप लगाया है।