विदेश

कतर एयरवेज के ऑपरेटिंग लाइसैंस रद्द, 48 घंटे में सभी कार्यालय बंद करने के आदेश

सऊदी अरब ने आज कतर एयरवेज के ऑपरेटिंग लाइसैंस रद्द कर दिए और 48 घंटे के भीतर एयरलाइन के सभी कार्यालयों को बंद करने के आदेश भी दिए. गौरतलब है कि सऊदी अरब समेत 5 अरब देशों ने कतर से कूटनीतिक संबंध खत्म कर लिए हैं. कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप है और ईरान के साथ उसकेे करीबी संबंध भी हैं.

ऐसे में सभी देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताआें का हवाला देते हुए कतर से किनारा कर लिया है. इनमें सऊदी अरब के अलावा बहरीन, मिस्त्र, यमन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश हैं. इनके फैसले से खाड़ी में कूटनीतिक संकट पैदा हो गया है. इन देशों ने कतर से सभी स्थल, समुद्री और हवाई संपर्क भी खत्म करने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!