गोपालगंज के थावे में एक ही परिवार के चार सदस्य पर हुई जानलेवा हमला, माँ-बीटा की हालत नाज़ुक
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के धतिगना गाँव के दो घरो के बिच आपसी विवाद में जमकर लाठी, फरसा और चाकू चली जिससे एक ही घर के चार सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सभी घायलों के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डोक्टारो ने मां-बेटा की हालत चिंताजनक बतायी है.
बताया जाता है की जिला के थावे थाना क्षेत्र के धतिगना गाँव निवासी राजू गिरि महतो अपने खेत में काम कर रहे थे तभी किसी पूर्व के विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों ने लाठी, चाकू और फरसा से उन पर अचानक हमला कर दिया. हमले की सुचना मिलते ही राजू गिरि महतो की पत्नी गीता देवी पुत्र धर्मेंद्र महतो व दिलीप महतो बचने खेत में पहुचे. लेकिन अफ़सोस राजू गिरि महतो को बचने की जगह ये लोग भी हमला का शिकार हो गए. स्थनीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुच सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टर ने घायल गीता देवी व इनके पुत्र धर्मेंद्र महतो के सिर पर हमला होने के बाद अधिक खून गिरने के कारण हालत गंभीर बताई है.
पुलिस ने मौके पर पहुँच सभी घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है.