बिहार बोर्ड : फेल हुए छात्रों के लिए जुलाई में कंपार्टमेंटल एग्जाम
इंटर के रिजल्ट में जो छात्र फेल हो गए हैं उनके लिए जुलाई में फिर से मौका है. बिहार बोर्ड जुलाई महीने कंपार्टमेंटल की परीक्षा आयोजित करेगा.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने न्यूज18 को बताया कि जुलाई में तीनों संकाय की कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाएगी और इसके लिए जल्द ही छात्रों के फॉर्म भरने की तारीख और परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी.
गौरतलब है कि इस बार इंटर परीक्षा में सिर्फ 35.25 फीसदी ही स्टूडेंट्स पास किए हैं. कुल 12 लाख चालीस हजार स्टूडेंट्स में से 8 लाख 3 हजार स्टूडेंट्स ही पास हुए. साइंस और आर्टस का रिजल्ट काफी खराब हुआ है. साइंस में सिर्फ 30.11 आर्ट्स में 37.13 और कॉमर्स में 73.76 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
Source : news18.com