साल जाते-जाते भी रेलवे ने दिया झटका, 25 दिसंबर से तत्काल बुकिंग हुआ महँगा !
2015 में पूरे साल यात्रियों को लगातार झटका देने वाला रेलवे साल के अंत में भी ऐसा ही कर रहा है। अब 25 दिसंबर से तत्काल टिकट बुक कराना महंगा किया गया है। सेकंड क्लास को छोड़ सभी श्रेणी के तत्काल टिकटों की फीस बढ़ गई है।
24 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से तत्काल कोटे में थर्ड एसी के टिकट के लिए अधिकतम 350 रुपए की जगह 400 रुपए और न्यूनतम 250 रुपए की जगह 300 देने होंगे। सेकेंड एसी के लिए अधिकतम 400 की जगह 500 रुपए और न्यूनतम 300 की जगह 400 रुपए लगेंगे।
स्लिपर क्लास के तत्काल टिकट के लिए भी अब अधिकतम 175 की जगह 200 रुपए लगेंगे। स्लिपर टिकट पर न्यूनतम तत्काल शुल्क 90 रुपए से बढ़ाकर सौ रुपए कर दिया गया है।
रेलवे जहां यात्रियों से अलग-अलग तरीके से पैसे वसूल रहा है, वहीं अपना खर्च घटाने के लिए काउंटर से बुकिंग पर भी एसएमएस टिकट जारी करने की योजना पर विचार कर रहा है। इस तरह रेलवे 1200 टन कागज बचाना चाहता है।