गोपालगंज में साईकल सवार 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर,हुए घायल
गोपालगंज जिला में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी नहर के पास नेशनल हाइवे पर साईकल सवार 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. घायल वृद्ध का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है की 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति अपने संबंधी के घर यादवपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी में शादी में शामिल होकर वापस अपने घर सिधवलिया थाना के मौजे सुकौली जा रहे थे. पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार से अज्ञात गाड़ी ने साईकल सवार लक्ष्मन दास उम्र 63 पिता दुखी दास को इतना ज़ोरदार टक्कर मारा की वह वही पर गिर गए. अज्ञात गाड़ी धक्का मारकर भागने में सफल रहा. धक्का लगने से लक्ष्मण दास बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गये. वहा के स्थानीय लोगो ने उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहा इनका इलाज़ चल रहा है.