बिहार

मोतिहारी में इलाज कराने आये छह बाल कैदी इलाज कराकर लौटने के दौरान फरार

मोतिहारी समाहरणालय परिसर स्थित बाल सुधार गृह से बाल कैदियों के भागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में सदर अस्पताल मोतिहारी में इलाज कराने आये छह बाल कैदी इलाज कराकर लौटने के दौरान फरार हो गए।

भागने वालों में रक्सौल के तुमरिया टोला निवासी राशिद अली, पताही थाना के कोदरिया निवासी रहमतुल्लाह, शिकारगंज के हराज निवासी शीश कुमार, मेहसी के बबलू कुमार और कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा निवासी सुमन सौरभ और पिपराकोठी का सूरज शामिल हैं। फिलहाल, फरार बल कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बाल सुधार गृह के अधीक्षक अजय कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में अधीक्षक ने बताया है कि सदर अस्पताल में इलाज कराने गए छह बाल कैदी लौटने के क्रम में भाग गए।

उधर, बाल सुधार गृह में गुरुवार रात हुई छापेमारी के बाद इस बात को भी बल मिला है कि कहीं फरार बंदियों में से तो कोई बेतिया कोर्ट में हुए बबलू दुबे हत्याकांड में शामिल तो नहीं था। पुलिस तथ्यों की पड़ताल में जुटी हुई है। चर्चा है कि बबलू दुबे हत्याकांड में एक कम उम्र का शातिर अपराधी भी शामिल था।
Source : eenaduindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!