सिर्फ नोटबंदी से नहीं लगेगी काले धन पर लगाम, और कदम उठाए भारत – UNO
संयुक्त राष्ट्र संघ ने एकबार फिर भारत के नोटबंदी के फैसले की तारीफ की है. हालांकि UN का कहना है कि महज नोटबंदी से काले धन पर लगाम नहीं लगाया जा सकता. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में भारत को सुझाव देते हुये कहा है कि अघोषित धन और संपत्ति पर लगाम कसने के लिये नोटबंदी ही काफी नहीं है. साथ ही UN ने भारत को कालेधन से निपटने के लिए कुछ और कदम उठाने की दी सलाह है.
संयुक्त राष्ट्र की “इकोनॉमिक एंड सोशल सर्वे ऑफ एशिया एंड द पैसिफिक 2017” की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में काले धन पर निर्भर अर्थव्यवस्था का आकार GDP का 20 से 25 फीसदी तक हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें नकदी की हिस्सा महज 10 फीसदी के आसपास होगा. ऐसे में नोटबंदी को काले धन पर लगाम कसने के लिये कारगर उपाय नहीं माना जा सकता और सरकार को अन्य दूसरे उपायों पर विचार करना चाहिए.