जेटली ने किया केजरीवाल सहित 6 पर केस
डीडीसीए में अपने ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने से नाराज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ के 5 अन्य नेताओं को कोर्ट में घसीट लिया है। दूसरी तरफ, डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खुलासे का दावा करने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अरुण जेटली को चुनौती दी कि वह मेरे खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा करें।
कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया है कि मुझ पर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे जेटली। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘अरुण जेटली ने मेरा नाम क्यों हटा दिया। आपने तो मेरे लेटर देखे थे, मुझ पर करो ना केस। रजिस्टर्ड पोस्ट से मैंने भेजे थे।’ जेटली ने सोमवार को केजरीवाल, कुमार विश्वास,आशुतोष, राघव चड्ढा, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी के खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि का मामलादर्ज करवाया।
वित्त मंत्री ने पटियाला हाउस कोर्ट में मामला दर्ज कराने के साथ सभी छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत अभियोग चलाने की अर्जी देने के साथ ही 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।’आप’ नेता संजय सिंह ने भी जेटली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। आपको बता दे की इससे पहले रविवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए आयोग का ऐलान किया था।
सीनियर वकील गोपाल सुब्रमण्यम को इसका चेयरमैन भी बना दिया। सूत्रों के मुताबिक, इस कमिशन से भ्रष्टाचार के साथ सट्टेबाजी की भी जांच कराने की तैयारी है। इसके कुछ ही देर बाद जेटली ने ऐलान किया कि वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं पर मानहानि का दीवानी और आपराधिक केस दर्ज कराएंगे। और इसके साथ ही दिल्ली सरकार का केंद्र से टकराव तेज होने के आसार बन गए हैं।
कीर्ति आजाद की प्रेस वार्ता के बाद ‘आप’ ने जेटली की तुलना राष्ट्रमंडल खेल घोटाले के कर्ताधर्ता सुरेश कलमाड़ी से करनी शुरू कर दी है। ‘आप’ की तरफ से जेटली से इस्तीफे की मांग की गई है। ऐसा न करने पर आप ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की धमकी भी दी है। आशुतोष ने कहा है कि आजाद के खुलासे के बाद जेटली के खिलाफ जल्द से जल्द एफआइआर दर्ज होनी चाहिए और पूरी जांच होनी चाहिए।