अमित शाह एक्शन में, कीर्ति आजाद को पार्टी दिखाएगी बाहर का रास्ता?
बीजेपी, विपक्ष से ज्यादा अपने ही नेताओ से परेशान दिख रही है. बिहार में शत्रुधन सिन्हा एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़े थे तो अब दिल्ली में बिहार के ही बीजेपी सांसद कीर्ति आजद केजरीवाल के साथ खड़े दिखाई दे रहे है. उन्होंने इस बाद देश के वित् मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ दी है.
कुछ महीने पहले जब कीर्ति आजाद ने दिल्ली पुलिस थाने में जेटली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था तो शाह ने उन्हें तलब कर मामला वापस लेने का दबाव बनाया था. उन्हें नसीहत दी गई थी कि यदि वह मामला वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें दल से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
मगर इस दफे आजाद के मंसूबे आर-पार के मूड में हैं. संगठन महामंत्री से मिलने के बाद भी आजाद ने कहा है कि डीडीसीए मामले में अभी 15 प्रतिशत खुलासा हुआ है. शेष 85 प्रतिशत मामले का खुलासा वह खुद करेंगे. बीजेपी भी अब कीर्ति आजाद के साथ आर पार के मूड में ही है और आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा.