देश

अमित शाह एक्शन में, कीर्ति आजाद को पार्टी दिखाएगी बाहर का रास्ता?

बीजेपी, विपक्ष से ज्यादा अपने ही नेताओ से परेशान दिख रही है. बिहार में शत्रुधन सिन्हा एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़े थे तो अब दिल्ली में बिहार के ही बीजेपी सांसद कीर्ति आजद केजरीवाल के साथ खड़े दिखाई दे रहे है. उन्होंने इस बाद देश के वित् मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ दी है.

 जेटली पर डीडीसीए से जुडे आरोपों को लेकर संसद से लेकर सड़क तक देश कि सियासत काफी गर्म है. भाजपा के मिस्टर क्लीन कहे जाने वाले नेता अरुण जेटली इस बार घिरते नजर आ रहे है, आरोप लगाने वाला भाजपा सांसद कीर्ति आजाद हैं. आजाद के आरोपों को ही आम आदमी पार्टी ने अपना मुद्दा बना लिया और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटाले के आरोप लगाए हैं.चुकी जेटली बीजेपी के बड़े नेता है सरकार में भी उनकी बड़ी भूमिका है इसलिए भाजपा आलाकमान हरकत में है और पार्टी ने डीडीसीए पर बयान देने वाले अपने सांसद कीर्ति आजाद को तलब कर नसीहत दी है. लेकिन नसीहत का कीर्ति आजाद पर कोई असर नहीं दिख रहा है. वे अब भी रविवार को पत्रकार वार्ता करने की अपनी जिद पर अडे़ हुए हैं.

कुछ महीने पहले जब कीर्ति आजाद ने दिल्ली पुलिस थाने में जेटली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था तो शाह ने उन्हें तलब कर मामला वापस लेने का दबाव बनाया था. उन्हें नसीहत दी गई थी कि यदि वह मामला वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें दल से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

मगर इस दफे आजाद के मंसूबे आर-पार के मूड में हैं. संगठन महामंत्री से मिलने के बाद भी आजाद ने कहा है कि डीडीसीए मामले में अभी 15 प्रतिशत खुलासा हुआ है. शेष 85 प्रतिशत मामले का खुलासा वह खुद करेंगे. बीजेपी भी अब कीर्ति आजाद के साथ आर पार के मूड में ही है और आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!