शिवहर

शिवहर में माध्यमिक शिक्षकों का धरना 13 वे दिन भी जारी रहा

शिवहर: समान काम के वेतन के मांगो के समर्थक में आज 13 वे दिन भी शिक्षकों का सत्याग्रह जारी रहा.माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी आंदोलन का समर्थन प्रदेश के सभी शिक्षक संघठनो द्वारा कर दी गई है जिसका असर सरकार पर दिखनी शुरू हो गयी है सरकार वैसे शिक्षकों के द्वारा मूल्यांकन कराने के लिए पत्र निर्गत की है वे सभी लोग मेट्रिक पाठ्यक्रम से अनभिज्ञ होने के कारण योगदान करना भी उचित नही समझ रहे है.शिक्षक जिले के माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ सभी शिक्षक सगठन तथा प्राथमिक शिक्षक संघ नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा,प्रारंभिक शिक्षक सगठन के नेताओ ने अपनी उपस्थिति के साथ सत्याग्रह का समर्थन किया है सरकार चाहे जितनी भी दमनात्मक नीति अपनाये हमारे शिक्षक समान कार्य समान वेतन लिए वगैर सहयोग देने पर तैयार नही है.सरकार फुट डालो ओर शासन करो कि तर्ज पर शिक्षकों का बाँटने पर लगी है.इसमे वह सफल नही होने वाली है हमारी चट्टानी एकता को कोई तोड नही सकती है.सभी शिक्षक नेताओ ने भी जिले के सभी शिक्षकों से एक साथ अपील किया कि शिक्षकों के इस मान सम्मान की लड़ाई में सत्याग्रह स्थल पर पहुचकर आंदोलन को ओर तीव्र करने की जरूरत है.नेताओ ने कहा कि यह लड़ाई मात्र समान कार्य समान वेतन की नही रह गयी है बल्कि यह शिक्षक समाज के सिमता की लड़ाई है.यह लड़ाई उनके लिए भी है जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहे है जिस राज्य का चार लाख शिक्षकों के चालीस लाख आश्रित भूखे मर रहे है वहा गुणवत्ता की चर्चा करना भी बेमानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!