गोपालगंज में जारी रहा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार, नितीश कुमार का निकाला शव यात्रा
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं नियोजित शिक्षक संघ जिला इकाई गोपालगंज के तत्वाधान में 16 दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहा.
गोपालगंज के दोनों मूल्यांकन केंद्रों महेंद्र महिला महाविद्यालय एवं कमला राय महाविद्यालय पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षक धरना पर सुबह से शाम तक बैठे रहे. करीबन शाम के 4:00 बजे सभी परीक्षक महेंद्र महिला महाविद्यालय पर इकट्ठा हुए एवं यहीं से बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की शव यात्रा निकला. प्रोफ़ेसर अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वित्तरहित शिक्षाकर्मि नारा लगाते हुए चल रहे थे. जुलूस मोनिया चौक से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक गया एवं पुनः वहां से वापस शव यात्रा मोनिया चौक पर आकर माप्त हो गया. जहाँ पर अपनी मांगों पर अड़े परीक्षक “नीतीश कुमार होश में आओ”, “मेरी मांगे पूरी करो” इत्यादि का नारा लगाते हुए शव का दहन कर दिया.
नीतीश कुमार की शव यात्रा में प्रोफेसर जुल्फिकार अली, मोहम्मद रफी, अहमद फैज, प्रोफेसर ओंकार सिंह, प्रोफेसर भरत राव, प्रोफेसर तब नारायण लाल गुप्ता, प्रोफेसर सीता राम, प्रोफेसर मुसर्रत परवीन, प्रोफेसर विजय सेन आदि सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया.