उर्दू शिक्षकों की बहाली के लिए जनवरी में लगेगा कैंप – शिक्षा मंत्री
बिहार सरकार ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को नियोजित करने का प्रयास कर रही है. उर्दू शिक्षकों की बहाली के लिए जनवरी में कैंप लगाया जाएगा.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आम लोगों से मुलाक़ात के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कड़ा कदम उठाना जरूरी है. साथ ही उन्होंने माना कि काम चुनौतीपूर्ण है लेकिन संभव है.
आम लोगों से सीधे संवाद करने के इस कार्यक्रम में आज उनके सामने ज्यादातर मामले नियोजन संबंधी ही आये. इनमे टीईटी अभ्यर्थी, ऊर्दू शिक्षक नियोजन, लाईब्रेरी साईंस के डिग्री धारकों की नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित मामले शामिल हैं.
उन्होंने आज बिहार टेक्स्टबुक कारपोरेशन द्वारा वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए मुफ़्त किताबें ले जा रही कई बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.