गोपालगंज के कुचायकोट में प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने पहुँची निगरानी की टीम
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ जलालपुर स्थित श्री महेंद्र दास इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम दुलार दास के घर बीती रात निगरानी विभाग ने गिरफ्तारी के नियत से छापेमारी की. लेकिन शायद राम दुलार दास को छापेमारी का पूर्व संदेह हो गया था जिसके वजह से वो अपने घर से फरार हो गए थे जिसके कारण निगरानी टीम उन्होंने गिरफ्तार करने में असफल रही.
बताया जाता है की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने आठ कॉलेजों के ऊपर प्राथमिकी करने का आदेश निगरानी को दिया था. जिसके बाद मुजफ्फरपुर निगरानी ने श्री महेंद्र दास इंटर कॉलेज के अध्यक्ष राम दुलार दास समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाते हुए सभी के खिलाफ खिलाफ वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के बाद मुजफ्फरपुर निगरानी ने बीती रात प्रिंसिपल राम दुलार दास के घर गिरफ्तारी के नियत से छापेमारी की. लेकिन राम दुलार दास के फ़रार हो जाने की वजह से निगरानी टीम को खली हाथ वापस मुजफ्फरपुर लौटना पड़ा.