गोपालगंज में हुए प्रथम देवधारी गिरि मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट पर दिल्ली का हुवा कब्ज़ा
प्रथम देवधारी गिरि मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट में नेपाल को 103 रनों से हरा दिल्ली का हुआ कब्जा । शानदार 12 चौके व 6 छक्के के मदद से 52 गेंदों में 94 रन मारने वाले दिल्ली के मुकुंद कसाना को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार । नेपाल के लिए टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला आज उल्टा दाव साबित हो गया । बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के मुकुंद कसाना तथा विक्रमजीत 34 गेंद 77 रन (8 चौका व 6 छक्का ) के बदौलत कुल 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया । नेपाल के किशन, मन बहादुर तथा आयुश 2-2 विकेट लेने में सफल रहे । जबकि अजय को 3 विकेट मिला । जबाब में खेलने उतरी नेपाली टीम 137 रनों पर सिमट गयी । अजय ने 26 गेंदों में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से सर्वाधिक 37 रन मारे । वहीं आयुष ने 3 चौका व 2 छक्का के सहारे 19 गेंदों में 30 रन जोड़ा । दिल्ली के प्रशांत ने 4 ओवरों में 36 रन खर्च कर 5 विकेट झटके । मुख्य अतिथि सांसद जनक राम तथा जिलाधिकारी राहुल कुमार के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । डीसीए के सचिव कुमार वंश गिरि ने अतिथियों को शाल व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया । दिल्ली के मुकुंद कसाना तीन मैंचों में 1 नाबाद शतक के साथ कुल 255 रन मारे । वे मैन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट बैट्समैन का भी खिताब जीतने में सफल रहे । टुर्नामेंट के सफल आयोजन में प्रो टी एन सिंह, राजू चौबे, विकास कुमार, राजीव सिंह, प्रभात पंजा, विजय तिवारी, एस पी नरोत्तम, मृत्युंजय शुक्ला, राजीव कुमार गोलू व प्रिंस आदि की प्रमुख भुमिका रही । इस मौके पर डा ओपी तिवारी, भाजपा नेता ब्रम्हानंद राय, सुभाष सिंह, एपीपी परवेज हसन, अरुण दुबे आदि कई अन्य उपस्थित थे ।