गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र से 108 बोतल देसी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज शराब का खेप पकड़ा जा रहा है लेकिन इसके बाबजूद इसके कारोबारी इससे बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस ने 108 बोतल देसी शराब जब्त करते हुए दो कारोबारी को भी हिरासत में लिया है.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के फुलवरिया थाना को गुप्त सुचना मिली की कुछ अपराधी मोटर साइकिल द्वारा उत्तर प्रदेश से बिहार के सीमा में शराब लाने के फ़िराक में है. सुचना मिलते ही फुलवरिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने एक टीम बनाते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलने का आदेश दिया. टीम द्वारा फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर टोला के पास शक के आधार पर जब एक मोटर साइकिल को रोका गया तब मोटर साइकिल पर रखे बोर से पुलिस को 108 बोतल देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब एवं मोटर साइकिल को जब्त करते हुए मोटर साइकिल चालक एवं उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हुए शराब कारोबारी की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के मोतीपुर निजामत गाँव का अशोक कुमार एवं कररिया ठकुराई गांव का राजमंगल राम के तौर पर हुई है.