गैजेट

मुकेश का TRAI को जवाब, Jio यूजर्स को ऐसे ही मिलता रहेगा मुफ्त डेटा

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनीरिलायंस जियोने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को अपना जवाब दे दिया है। जियो ने कहा है कि उसका नया हैप्पी न्यू ईयर प्लॉन मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करता है। इन नियमनों के तहत प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की अवधि के लिए हो सकती है।

मामले पर नजर रखने वाले सूत्रों ने कहा है कि जियो ने कहा है कि हालिया ऑफर इसलिए अलग है क्‍योंकि पिछले ऑफर के तहत जहां रोजाना उपभोक्ता को 4जीबी मुफ्त डेटा दिया जा रहा था वहीं इस नए ऑफर के तहत सिर्फ एक जीबी डेटा ही दिया जा रहा है। डेटा लिमिट इससे पार होते ही इंटरनेट स्पीड 4जी से घटकर128Kbps की हो जाती है। वहीं, हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में कंपनी ने इस लिमिट को 1 जीबी का रखा है। यानि एक दिन में 1 जीबी डेटा से ज्यादा इस्तेमाल करते ही स्पीड 128Kbps की हो जाएगी।

आपको बता दें कि ट्राई ने रियालंस जियो से अपनी मुफ्त कॉल और डाटा पेशकश को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा था कि क्यों ना उसके नए प्लॉन हैपी न्यू ईयर को नियामकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन माना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!