गोपालगंज

गोपालगंज शहर के लगभग एटीएम बंद मिली, तीसरे दिन भी लंबी कतार

देश में काले धन पर नकेसल कसने के लिए मोदी सरकार के बड़े कदम के बाद पिछले तीन दिन से अफरा-तफरी और बदइंतजामी का आलम है। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। नोटबंदी के तीसरे दिन भी बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली जिसमे बुज़ुर्ग से लेकर महिलाएँ तक शामिल है। रुपए निकालने के लिए एटीएम के बाहर भी लोगों की भीड़ देखी गई। कहीं जगह एटीएम में पैसा ना होने के कारण लोगों को परेशानी की सामना भी करना पड़ा।

गोपालगंज में तीसरे दिन भी लगभग 80 फीसदी एटीएम बंद रहे, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ जगहों पर एटीएम खोले भी गए लेकिन इनमें से कुछ एटीएम में रुपए नहीं थे, तो कुछ में थोड़ी देर बाद ही रुपए खत्म हो चुके थे। ऐसे में पूरे दिन लोगों अलग-अलग एटीएम के बाहर चक्कर लगाते रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!