गोपालगंज

“मदारी” खेल में दमदार है साइकिल एंड सर्कस खेल

एक आम आदमी जिसका अपना परिवार है और दो वक्त की रोटी जुटाने की जद्दोजहद में वह एक आम इंसान की तरह ही जिंदगी बिता रहा है लेकिन फिर उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि वह एक इंसान से एक मदारी बन जाता है एक ऐसा मदारी जो देश के सिस्टम और एक आम आदमी की जिंदगी के बीच झूलता रहता है जी हां कुछ ऐसी ही दृश्य देखने को मिल रही है जो अपने परिवार के जीविकोपार्जन को लेकर हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर जो सहारनपुर जिले का रहने वाला एवं बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव वार्ड नंबर 11 में तत्कालीन मुखिया पंचायत राज भितभेरवा तत्वकालीन अरविंद कुमार उर्फ पप्पू जी के अध्यक्षता में इस मदारी को आयोजन के लिए धर्मशाला के कैंपस में रखा गया।

यह कार्यक्रम 18 अगस्त 2017 से लेकर 23 अगस्त 2017 तक ही रहेगा जोकि मदारी खेल सचालक इरशाद रजक एवं उसके सहयोगी बंटी कुमार मैं इस खेल को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करते हुए जो कि प्रत्येक रोज शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक ही कार्यक्रम को चलाया जाता है क्योंकि इस कार्यक्रम को देखने के लिए पंचायत राज भितभेरवा के सभी वार्डो से काफी संख्या में पुरुष एवं महिला एकत्रित होकर शांतिपूर्वक देखते हैं लेकिन इस बात की आशंका जताई जाती है कि इतनी काफी भीड़ होती है की किसी को देखने के लिए जगह कम पड़ जाती है इस कार्यक्रम को देखने के बाद वहां पर सभी मौजूद पुरुष एवं महिला अपने पैसों से जो भी होता है दो-चार पैसे सहायता के रूप में साइकिल एंड सर्कस को दे देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!