चोरी की 6 मोटर बाइक के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार
सारण में अपराध पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. सारण पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में सारण पुलिस ने क्षेत्र में लूट, चोरी, अपहरण समेत कई महत्वपूर्ण घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी प्रकिया में मशरख थाना की टीम ने थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में चोरी की 6 मोटर बाइक के साथ 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच की है. मशरख थाना चोरों को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ कर रही है. गिरोह का सदस्य रूपेश कुमार सिंह पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में शामिल बताया जा रहा है. गिरोह के सदस्य तरैया के आसपास के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में रुपेश राय, अर्जुन कुमार, छोटू कुमार, बिट्टू कुमार, राम अयोध्या राय, हिरा शर्मा शामिल है.
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि चोरों के पास से 6 मोटरबाइक समेत दो गाड़ियों के इंजन एवं चेसीस, टंकियां तथा लोहा काटने का धारदार औजार बरामद किया गया है. ये गिरोह वाहनों को काटकाट उसे कबाड़ी में बेचने का काम करता था. शातिर वाहन चोर गिरोह की गिरफ़्तारी सारण पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. चोरों से सघन पूछताछ के बाद पुलिस वाहन चोरी से सम्बंधित अन्य गिरोह को पकड़ने की प्रक्रिया तेज करेगी.