गोपालगंज खजूरबानी जहरीली शराब कांड के फरार चल रहे अपराधियों के घर हुई कुर्की की कार्रवाई
गोपालगंज शहर के चर्चित खजूरबानी देसी जहरीली शराब कांड के फरार चल रहे दो आरोपियों के घर की पुलिस ने आज कुर्की की कार्रवाई की. वही बाकी दो अपराधियों के यहाँ कुर्की की करवाई कल की जाएगी.
आप को बता दे की 16 अगस्त को गोपालगंज शहर में खजूरबानी गाँव में निर्मित देसी जहरीली शराब पिने से 19 लोगों की मौत हो गेई थी. घटना के बाद पुलिस ने खजूरबानी में छापेमारी कर भारी मात्र में देसी शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जब्त की थी. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ़ नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई शुरू कर थी. नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह लगातार छापेमारी की और इस कांड में लिप्त नगीना पासी समेत कुछ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वही सीवान जिला के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव निवासी रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित, गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ निवासी मन्ना देवी, दरगाह मोहल्ला निवासी जमाल मियां एवं जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गाँव निवासी कुंदन साह अब अभी फरार चल रहे है. अंततः चारो फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कुर्की का आदेश दे दिया.
न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने उचकागांव थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गाँव निवासी कुंदन साह एवं दरगाह मोहल्ला निवासी जमाल मियां के घर पहुँच पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की.