राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 81वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 81वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा “देश को आप जैसे शिक्षित और ज्ञानी राष्ट्रपति पर गर्व है. आपके लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा “राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. उनके जबर्दस्त अनुभव और ज्ञान से देश को बहुत लाभ हुआ है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
उन्होंने कहा “प्रणब दा ने हमेशा देशहित को सबसे ऊपर रखा है. हमें आप जैसे ज्ञानी और सुशिक्षित राष्ट्रपति पर गर्व है.”
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति बने. उन्होंने यह पद पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के कार्यकाल खत्म होने के बाद ग्रहण किया.