गोपालगंज के जादोपुर में नाव द्वारा ला रहे शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बिहार मे पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद शराब तस्कर उतर प्रदेश से शराब को बिहार मे चोरी चुपके लाकर बेचने से नही आ रहे है बाज |
जिला के पुलिस अधीक्षक श्री रविरंजन कुमार के आदेश पर जादोपुर पुलिस ने गंडक नदी सिमराही घाट पर छपेमारी कर नदी के रास्ते नाव द्वारा उतर प्रदेश से बिहार के गोपालगंज में बेचने के लिए 329 बोतल अंग्रेजी और 1025 बोतल देशी शराब के साथ ही एक नाव एवं दो बाइक को किया जप्त और दो शराब तस्करो को किया गिरफ्तार जबकि करीब आधा दर्जन तस्कर अँधेरा के फायदा उठाकर भागने में हुए सफल। गिरफ्तार तस्करो से पुलिस कर रही है पुछ ताछ ।
जिला की पुलिस ने उतर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाली सभी सड़को पर निगरानी रख रही है इस स्थिति मे शराब तस्कर ने रोड मार्ग को छोड़ अब गंडक नदी से नाव के जरिये शराब की तस्करी मे जुटे है। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए रोज रोज न्ये न्ये तरीके का इस्तेमाल कर रहे है कभी गेहू के भूसा के गाड़ी मे तो कभी गैस के चूल्हा लदी गाड़ी मे छुपा कर। इस बार नाव के जरिये बोरे मे रख कर लाया जा रहा था देखने मे लग रहा था की किसान अपने खेतो को बोने के लिए बीज खाद लेकर जा रहा है|