नोटबंदी का विरोध करने वालों के लिए रामदेव ने किया ‘राष्ट्रद्रोह’ शब्द का इस्तेमाल
नोटबंदी के फैसले पर विरोध करने वालों के लिए बाबा रामदेव ने राष्ट्रद्रोह शब्द का इस्तेमाल किया है उन्होने कहा, इस फैसले का विरोध करना राष्ट्रद्रोह जैसा है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे राष्ट्रद्रोह कर रहे हैं।
उन्होंने संत समाज के साथ प्रेस कांफ्रेंस करतेे हुए कहा कि इस फैसले से आतंकवाद की फंडिंग बंद हुई है। आतंकवादियों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है।
बाबा रामदेव का दावा है कि नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद पर सबसे बड़ा प्रहार हुआ है. इसकी फंडिंग बंद हो गई है। मोदी के फैसले को जायज़ ठहराते हुए कहा कि व्यक्ति नहीं बदला तो नोट बदलने का फैसला किया गया. रामदेव ने उम्मीद जताई कि जो लोग हेराफेरी कर रहे हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे।
जनसत्ता की खबर के अनुसार, बाबा रामदेव के साथ जूना अखाड़ा के प्रमुख भी मौजूद थे। रामदेव ने कहा कि करप्ट लोग नहीं बदले तो मोदी जी ने नोट बदल दिया। बड़े नोट बंद होने से भ्रष्टाचारियों के लिए रिश्वत लेना मुश्किल हो जाता है।