भटनी रेलवे स्टेशन पर क्रिषक ट्रेन से बृद्ध की दर्दनाक मौत देख लोगो के रोंगटे खड़े
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के समुहति गांव के स्थानिय बृद्ध रामेश्वर तिवारी का मौत ट्रेन से कट कर हो गया। घटना के बारे में बता दे कि रामेश्वर तिवारी अपनी पत्नी के साथ इंदौर से कृषक ट्रेन से आ रहे थे।
ट्रेन जब भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुची तो वो अपनी पत्नी समेत सामानों को लेकर प्लेटफॉर्म पर उतर चुके थे। अचानक किसी काम से वो फिर ट्रेन में चढ़ने लगे इसी क्रम में ट्रेन खुल गयी और बृद्ध कामेश्वर तिवारी का पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वो ट्रैन के चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही बृद्ध की मौत हो गयी। इस घटना को देख यात्रियों का दिल दहल गया। अनिल तिवारी अपने छोटे पुत्र के पास से महीनो बिताने के बाद लौट रहे थे। जिनका छोटा पुत्र इंदौर में रहता है।